श्रद्धा vs प्रेम

  • 4.4k
  • 1.6k

श्रद्धा क्या है ? प्रेम क्या है ? क्या इन दोनो मे कोई समानता है या फिर ये दोनों एक - दुसरे से परस्पर भिन्न है ? सामान्य जीवन की चर्चा करें, तो प्रेम दो चीजों का मिश्रण है - आकर्षक और परिचय । केवल आकर्षण भर होना भी प्रेम नही है, दरअसल केवल आकर्षण एक लोभ है और वह लोभ है किसी व्यक्ति के शरीर का देह का । मुझे किसी व्यक्ति से आकर्षण है, जैसे : - रोड पर जाते हुए कोई मुझे बहुत अच्छा लगा और उसके जाने के पश्चात भी मुझे उसकी लगातार याद आ रही