हास्य का तड़का - 6

  • 5.2k
  • 1.9k

अध्यापक - तुम अपने पापा को स्कूल में फीस जमा करने के लिए कह देना सोनू - जी सर सोनू ने घर आकर अपने पिता को अध्यापक की बात बता दी अगले दिन-सोनू के पिता ने सोचा बच्चे के अध्यापक ने पहली बार हमसे कुछ माँगा है तो इसी खुशी में वे बड़ी सी फिश लेकर स्कूल पहुंच गए अध्यापक : आप यह फिश स्कूल लेकर क्यों आए हैं ?सोनू के पिता : आप ही ने तो फिश जमा करने के लिए कहा था ।अध्यापक ने अपना सिर पकड़ लिया फीस और फिश का गडबड घोटाला सोनू के पिता