जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 6

  • 6.4k
  • 3.2k

अध्याय - 06 (घड़े से निकला जिन्न, भाग २ ) लेखक - सोनू समाधिया (रसिक) SSR Not - यह कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।अगले दिन शाम को घर में शादी की रस्में चल रहीं थीं। सभी घर के काम में बिजी थे। प्रिया और राहुल दोनों वहीं पर थे। कुछ देर बाद जब प्रिया को राहुल नहीं दिखता तो वह राहुल को ढूंढने लगती है। तभी नौकर ने बताया कि राहुल को उसने पार्किंग पार्क में जाते हुए देखा है। जब प्रिया पार्क में पहुंचती है तो वह दंग रह जाती है राहुल मुस्लिमों की तरह नमाज़ पढ़ रहा