ताश का आशियाना - भाग 33

  • 3.3k
  • 1.4k

सिद्धार्थ घर में घुसते ही पहला सवाल था, "यह क्या हो गया सिद्धार्थ? तुषार यह सब क्या है?""वो एक्सीडेंट हो गया था आंटी।""एक्सीडेंट! एक्सीडेंट कैसे? कब?""आंटी वो लंबी बात है थोड़ा पहले फ्रेश हो जाए। भूख भी बहुत लगी है।""ठीक है। तुम दोनो फ्रेश हो जाओ। आज मैंने दाल –चावल ही चढ़ा दिया है, तड़का मार परोसती हु।"अपने–अपने काम निपटते ही तीनो खाना खाने किचन में ही बैठ गए।तीनो अपनी–अपनी जगह से आए थे, गंगा भी काफी थक चुकी थी। इसलिए डाइनिंग टेबल पर दुनिया की तमाम चीजे रखी थी। इसलिये तीनो नीचे ही खाना खाने किचन में बैठ गए