Hold Me Close - 32

  • 7.1k
  • 4.1k

कुछ देर बाद जब अर्जुन और रेवा अपने घर पहुंचे तब हॉल में बैठे प्रिया को देख अर्जुन की आंखे खुली की खुली रहे गई । तुम यहां क्या कर रही हो ? किसने इनवाइट किया तुम्हे यहां? निकलो मेरे घर से अभी के अभी.....",अर्जुन ने गुस्से से चिल्लाते हुए कहा । "मैंने इनवाइट किया है ", अर्जुन के पापा ने सीढ़ीओंसे उतरते हुए कहा। "और ये मेरा घर है । मैं डिसाइड करूंगा कि यहां कौन रहेगा । तुमने मुझसे परमिशन ली थी इस लोअर क्लास लड़की से शादी करने से पहले ? " "मिस्टर सिंघानिया mind your language!