अमृत या विष ?

  • 6.9k
  • 1.5k

अमृत या विष ? आज सुबह जल्दी ही घर का सारा काम निपटा लिया था क्योंकि स्कूल से आते ही तीन बजे की ट्रेन से मुझे दिल्ली के लिए निकलना था |  नेहा मेरी दोस्त है जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है | आज उसे ‘विशिष्ट प्रबंधक’ का अवार्ड मिलने जा रहा है | हम दोनों ही बचपन से साथ – साथ पढ़े हैं | ग्रेज़ुएशन के बाद दोनों की दिशाएँ अलग हो गई | मुझे मेरे पापा की तरह शिक्षक बनना था और उसे किसी बड़ी ब्रांड का मैनेजर | लोगों के अनुसार उसमें एक कमी थी