मिशन रानीगंज- द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू - फिल्म समीक्षा

  • 10.5k
  • 3.3k

मिशन रानीगंज- द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू रिलीज – 06/10/2023 निर्देशक- टीनू सुरेश देसाई प्रोड्यूसर- जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, वासु भगनानी, अजय कपूर कहानी- दीपक किंगरानी और कान्सेप्ट पूनम गिल (जसवंत गिल जी की बेटी) जिस तरह सैनिक अपनी जान हथेली पर ले कर सीमा पर तैनात हो देश की रक्षा करते हैं, उसी तरह कोयला खदानों में अपनी जान जोखिम में डाल कर हर दिन कोयला मजदूर और अधिकारी खदानों में उतरते हैं। कोयला की उपयोगिता से हम सब परिचित हैं। देश की लगभग 75% पावर प्लांट कोयला आधारित संयंत्र हैं। कोयला भले काला होता पर देश उसी के कारण