ब्रह्मकमल...

  • 2.9k
  • 1
  • 849

आज इतने सालों बाद इस हिमाचल की मंदाकिनी घाटी में आकर अच्छा लग रहा है,लेकिन कुछ पुरानी बातें सोचकर मन खिन्न सा हो गया,मैं अपने काँलेज के आखिरी साल में कुछ दोस्तों के साथ यहाँ घूमने आई थीं,हम चारों दोस्तों ने यहाँ ट्रैकिंग करने का सोचा था क्योंकि हमने सुना था कि दूर पहाड़ों पर एक दुर्लभ फूल उगता है जिसका नाम ब्रह्मकमल है और हम चारों दोस्त उसी ब्रह्मकमल की खोज में यहाँ मंदाकिनी घाटी में चले आए थें,मेरी दो सहेलियाँ जिनके नाम अभिलाषा और किरण थे और हमारे साथ था हमारा दोस्त जो एक लड़का था और उसका