प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग १९

  • 6.2k
  • 3.6k

तीन बजे तक सब हंसी मज़ाक चलता रहा और फिर तीनों ही जाकर सो गए।दूसरे दिन सुबह हो गई पर कोई भी नहीं उठा था ना ही राजीव और ना उसके दोस्त।फिर करीब दस बजे सब सो कर उठ गए और फिर राज गुस्सा करने लगा अरे मां उठाया क्यों नहीं?जागिग भी नहीं हुआ।हिना ये सुन कर हंसने लगी और तभी राज ने कहा अरे वाह बहुत हंसी आ रही है!हिना ने कहा अरे नहीं मैं तो एक चुटकुला पर हंसी थी।।राज ने मन में सोचा कि काश मैं हमेशा यु ही तुम्हें हंसा पाता।फिर दोस्त को लेकर राज नाश्ता