लाजवंती कहनी कोठे वाली की । - 2

  • 6.9k
  • 3.3k

गंधारी सेठ अपने घर के बाहर बैठे बैठे सिगार पी रहा होता है, उसके पिछे दो आदमी हमेशा ही लठ लिए खड़े रहते थे। गंधारी सेठ अपने मुनिम को आवाज देते हुए कहता है"ऐ मुनीम"इतना सुनते ही मुनिम भागता हुआ गंधारी सेठ के पास जाता हैं, और चमचा गिरी करते हुए कहता है"जी हुजूर आपने बुलाया?"गंधारी सेठ हल्की मुस्कुराहट के साथ कहता है,"जा और जाके उस लाजवंती के बाप मदन को बुला कर ला"ये सुनके मुनिम कहता है"क्यों हुजूर कोई काम है क्या।? गंधारी मुनिम के तरफ देखता है गंधारी के चेहरे पे खुशी साफ साफ झलक रही थी ये