समय के साथ बदलाव

  • 3.1k
  • 1.1k

समय के साथ चलिए वरना....1998 में Kodak में 1,70,000 कर्मचारी काम करते थे और वो दुनिया का 85% फ़ोटो पेपर बेचते थे..चंद सालों में ही Digital photography ने उनको बाज़ार से बाहर कर दिया.. Kodak दिवालिया हो गयी और उनके सब कर्मचारी सड़क पे आ गए।HMT (घडी)BAJAJ (स्कूटर)DYNORA (टीवी)MURPHY (रेडियो)NOKIA (मोबाइल)RAJDOOT (बाईक)AMBASDOR (कार)मित्रों,इन सभी की गुणवक्ता में कोई कमी नहीं थी फिर भी बाजार से बाहर हो गए!!कारण???उन्होंने समय के साथ बदलाव नहीं किया.!!आपको अंदाजा है कि आने वाले 10 सालों में दुनिया पूरी तरह बदल जायेगी और आज चलने वाले 70 से 90% उद्योग बंद हो जायेंगे।चौथी औद्योगिक क्रान्ति