हाइपरटेंशन (जिंदगी चवन्नी)

  • 3k
  • 1
  • 1.1k

शिखर सिंह खानदानी बड़े आदमी खानदानी रईस बाप दादो को शान शौकत रुतबा उनके परिवार में कोई किसी नौकरी में नही जाता ।उनके यहां ही सैकड़ो कारिंदे काम करते शिखर सिंह बड़े ही विनम्र एव मिलनसार व्यक्ति थे पिता फुलवदन सिंह के लाख समझाने अनुरोध भय शाम दाम दण्ड की जुगत के बाद भी शिखर सिंह ने पारिवारिक परंपरा को तोड़ते हुए मध्यम दर्जे कि नौकरी की जिससे परिजन कभी भी खुश नही रहे। शिखर सिंह अपने पत्नी बच्चों को जहां नियुक्ति रहती वहीं साथ रखते खुशहाल परिवार कोई कमी नही ।शिखर सिंह जब भी अपनी ड्यूटी पर जाते लौटते