चिराग का ज़हर - 18

  • 4.9k
  • 2.6k

(18) "चलिये- विनोद ने कहा और पूरी पार्टी सर्वेन्ट क्वार्टर को ओर चल पड़ी। एस० पी० और विनोद सब से आगे थे और एस० पी० कह रहा था । "रोमा ने बयान दिया है कि हमीद रोमा से प्रेम की बातें करता था— मगर उसने नूरा को यह धमकी भी दी थी कि अगर नूरा ने उसकी इच्छा पूरी न की तो वह नूरा को कत्ल कर देगा यहाँ तक तो बात समझ में आती है— मगर एक बात समझ में नहीं आतो।" "समझ में आने वाली तो यह बात भी नहीं है मगर आपकी समझ मैं जो बात नहीं