चिराग का ज़हर - 13

  • 5.1k
  • 2.8k

(13) "नाहीं— मैं उसे फोन नाहीं करूंगा वह माला यहां आयेगी ही हमेशा की तरह यहां भी घपला कर देगा।" "इसी की सजा तो मैं हमीद को देना चाहती हूँ–" रोमा ने कहा था। "मैं उससे यही तो पूछूंगी कि तुम डियर कासिम के मामलों में क्यों घपला करते रहते हो उसे फोन करके बुलाओ।" मगर जब कासिम किसी प्रकार फोन करने पर तैयार नहीं हुआ तो वही तीनों फिर कमरे में आ गये थे जो पहले आये थे—मगर इस बार उन तीनों के हाथों में रिवाल्वर थे और तीनों की नालें उसी की ओर उठी हुई थीं— उन तीनों