चिराग का ज़हर - 12

  • 5.6k
  • 2.9k

(12) "इसी को कहते हैं—उल्टा चोर कोतवाल को डांटे- " हमीद ने मुस्कुरा कर कहा “ यहां सात बजे पहुँच आया था, जब अकेले बैठे बैठे बोर हो गया था तो बाहर कम्पाउन्ड में चला गया था फिर जब तुम्ह कार से उतरते देखा तो टहलता हुआ आया हूँ ।" 'हां कैप्टन - मुझे ही देर हो गई. फिरोजा ने कहा । "खैर -- कोई बात नहीं" हमीद भी मुस्कुराया "अब यह बताओ कि तुमने मुझे यहाँ किस लिये बुलाया था ?” "अभी बताती हूँ - काफी पीयेंगे आप ?” "जरूर पीऊंगा हमीद ने कहा और जेब से पाउच निकाल