चिराग का ज़हर - 11

  • 5k
  • 1
  • 2.8k

(11) "अल्ला कसम मेरा भी यही हाल है मैं भी नाहीं बता सकता कि मुझे कित्ती खुशी हुई है" कासिम की बांछे खिली पड़ रही थीं । "मैंने आज तक आप जैसा तन्दुरुस्त जवान नहीं देखा था— मगर सच पूछिये तो आपकी खुराक ही मुझे आपके पास खींच लाई थी ।" "ही ही ही आज मेरे जियादा भूख नाहीं थी— " कासिम ने कहा। "ओह तो क्या आप इससे भी ज्यादा खाते हैं ?" रोमा ने अपना विसमय को छिपाते हुये कहा । "और किया" कासिम ने गर्व के साथ कहा । "मुझे ऐसे ही जवान पसन्द हैं जो तन्दुरुस्त