एक थी नचनिया--भाग(८)

  • 4.7k
  • 2.6k

जब मोरमुकुट ने रामखिलावन को अपने अस्पताल में देखा तो उससे पूछा... रामखिलावन भइया!आप और यहाँ... तब खिलावन ने बड़े उदास मन से कहा... हाँ! कस्तूरी इसी अस्पताल में है ना! लेकिन वो यहाँ क्या कर रही है?मोरमुकुट ने पूछा.... वो तो उस रात के हादसे के बाद अपना दिमागी संतुलन खो बैठी हैं,रामखिलावन बोला... कौन सा हादसा....?मोरमुकुट ने हैरान होकर पूछा.... आपको क्या बताऊँ?मोरमुकुट बाबू कि उस पर क्या क्या बीती है?रामखिलावन बोला.... ऐसा क्या हुआ था उसके साथ?जो मुझे नहीं पता,मोरमुकुट बोला.... तब रामखिलावन बोला.... उस रात तो जैसे तैसे आप उसे जुझार सिंह के चंगुल से निकाल