एक थी नचनिया--भाग(१)

  • 11.4k
  • 2
  • 7.4k

सन् ८० का दशक,बुन्देलखण्ड का चम्बल इलाका जो डकैतों के लिए भी मशहूर है , जितने भी लोगों के घर में रेडियो मौजूद हैं तो वें मध्यप्रदेश के बुदेलखंड जिले के छतरपुर जिले की आकाशवाणी से प्रसारित मशहूर लोकगीत गायक देशराज पटैरिया के गीत सुनकर खुश हो जाते हैं, चम्बल के आस पास गाँवों में डाकुओं की बड़ी दहशत रहती है,लोंग शाम से ही अपने घर के दरवाजों के पीछे छिप जाते हैं फिर कोई भी आएं सुबह ही दरवाजा खुलता है घर का,लोंग घर में जमा नगदी जमीन में गड्ढा खोदकर छुपा देते हैं और जेवरातों की पोटलियों बक्सों