उधार

  • 4.3k
  • 1.7k

,, अरे भाई जल्दी जल्दी से करो, यह क्या तमाशा लगा रखा है, कब तक आप,,। भिन्नाते हुए कहा मोहन ने,, बाबू जी बस हो गया, सारा सामान बांध दिया है ट्रक आने की देर है,,,।,, कितनी देर लगेगी अभी और,,,।,, मुश्किल से आधा घंटा,,। मजदूरों में सीनियर से लगने वाले आदमी ने कहा।तभी एक बड़ी सी गाड़ी में से शक्ल सूरत से अमीर लगने वाला आदमी उतर कर मकान के बाहरी कमरे में आया।,, आईए त्यागी जी,,।,, यह क्या मोहन बाबू अब तक मकान खाली नहीं हुआ,,। त्यागी जी ने हल्का क्रोध जाहिर करते हुए कहा,, बस त्यागी जी