तू जाने ना... - 4

  • 3.5k
  • 1.6k

4. रिधिका से हुए सब इंप्रेस अद्वैत की कार सिंघानिया मेंशन में आकर रुक गई। अहाना का हाथ थामे रिधिका भी कार से उतर गई थी। चारों जैसे ही घर के अंदर जाने लगे तभी किसी ने अपनी तेज़ और भारी आवाज़ में उन्हें रोक लिया।जज साहब ने कहा... कहां से आ रही है ये सवारी ? जज साहब की आवाज़ सुन अद्वैत और क्रियांश के चेहरे कि मुस्कुराहट गायब हो गई। वो दोनों जानते थे जज साहब का ये सवाल उन दोनों के लिए ही था। दोनों ने एक दूसरे को देखा। जज साहब ने दोनों को अपनी कड़ी