Hold Me Close - 26

  • 7.2k
  • 4.6k

रेवा का मेसेज पढ़कर अर्जुन ने अपने सिर पर हाथ मार लिया।"ये लड़की मेरी बात क्यों नही मानती ! इसे डर नही लगता क्या ! ",अर्जुन बड़बड़ाया। लेकिन तभी तुषार ने उसके बगल में खड़े होते हुए कहा –"ऐसा नही है की उसे डर नही लगता उसे तुझ पर बहुत ज्यादा भरोसा है ना इसलिए " अर्जुन: तू बड़ा जानने लगा है उसे !! "हां मेरी लाडली इकलौती भाभी जो है !! अब ये सारी बाते छोड़िए मिस्टर अर्जुन सिंघानिया और जाइए अपनी स्वीट cute वाइफ को संभालिए ! All the best ", तुषार ने अर्जुन को धक्का देते हुए