यादें

  • 4.7k
  • 1.9k

आखरी पैग को उठाते ही कानों में,, जेम्स अब बस भी करो यह तुम्हारा सातवां पैग है,,।,,This is Last पैग, जैनी,,। बड़बड़ाया जेम्स, फिर अधखुली आंखों से कमरे में चारों ओर देखा, किसी को अपने पास न देख,, मैं किससे बात कर रहा हूं यहां तो कोई भी नही है, और फिर जैनी यहां कैसे हो सकती है, उसे तो बिछड़े हुए लगभग पच्चीस वर्ष हो गए हैं, फिर मुझे किसने रोका था,,। बड़बड़ाते हुए आंखों में आसूं आ गए। पैग उठा कर एक ही सांस में गटक लिया, लेकीन न जाने क्यों नशा नहीं हो रहा है। मैं धीरे