जीवन @ शटडाऊन - 8

  • 3.5k
  • 1.1k

एपीसोड----3 “आज इशिता को सारे शहर के बैंक की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला है,” उन्होंने कनखियों से देखा कि उर्मिला के कमरे के पर्दे बिना हिले बेजान पड़े थे । उन की कोशिश ज़ारी रही । बैंक से लौट कर वह मीता को इशिता का कोई न कोई किस्सा सुनाते रहते। कुछ दिनों बाद उन्होंने बहुत रस ले कर जरा ऊँची आवाज़ में बताया, “आज तो इशिता ने पार्टी दी।” “अच्छा? आप ने क्या क्या खाया ?” “गुलाबजामुन, समोसे । इशिता यह सब स्वयं घर से बना कर लाई थी । इतने स्वादिष्ट थे कि अभी तक