जीवन @ शटडाऊन - 6

  • 3.3k
  • 1.2k

चंदन के टीके पर लाल छांव नीलम कुलश्रेष्ठ एपीसोड---1 ‘टन..न...न...न...न’ रोज़ की तरह सुबह चार बजे उन्हें लगा कि इस कर्कश ध्वनि से उन के कान के चार पर्दे फट जायेंगे । लोग तो अपने को भाग्यवान समझते हैं यदि सुबह सुबह उन की आंख पूजा की घंटी से खुले । लेकिन उन्हें पूजा, मंदिर, मूर्ति पूजा की घंटी के नाम से ही चिढ़ होने लगती थी । कभी कभी उन्हें लगता था यदि भगवान का नाम न होता तो कितना अच्छा होता । न लोग भगवान के नाम पर मंदिर बनाते, न पूजा करते, न घंटी टनटनाते और न