My Soul Lady - 44

  • 4.1k
  • 2.1k

सारा के बेहोश होने से सना और आर्यन दोनों ही परेशान हो गए थे और आर्यन ने उसके चेहरे पर थपथपाते हुए कहा , , , " हे सारा क्या हुआ तुम्हें देखो मैंने छोड़ दिया तुम्हारी बहन को अब यह सब नाटक करने की जरूरत नहीं है , , , " पर सारा होश में नहीं आ रही थी…… तभी सना ने उसे उठाते हुए कहा , , दी उठो व्हाट हैपेंड आपको यह क्या हुआ अचानक से उसने चिंता जताते हुए , किसी को कॉल किया और कहा , हे वेद डॉक्टर लेकर जल्दी घर पहुंचो , दी