Hold Me Close - 17 - कल मैं रेवा को अपना बना लूंगा

  • 7.8k
  • 1
  • 5.2k

शाम को अर्जुन के घर पे: "कल पार्टी है ना ? ऑफिस में ?", सविता जी ने रेवा से पूछा । "हा ! लेकिन मैं नही जा रही ", रेवा ने जवाब दिया। "तुम्हे जाना पड़ेगा ...तुम जा रही हो कल पार्टी मैं अब मुझे इस बात पर और बहस नही करनी मेरा डिसीजन फाइनल है ", सविता जी ने कहा ।"लेकिन मां...प्लीज!! मेरे पास अच्छे कोई कपड़े भी नही है पार्टी के लिए", रेवा ने कहा ही था तभी पीछे से अर्जुन ने कहा – "तुम बस कहो तुम्हे क्या चाहिए...तुम्हारे लिए पूरी शॉप खरीद लाऊंगा " "हां! और