प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग १८

  • 5.9k
  • 3.6k

हिना ये सब सोचते हुए सो गई।फिर शाम को चाय पीने बैठ गई और फिर इधर उधर नजरें दौड़ाने लगी।हिना ने देखा कि आभा भी किचन में थी।हिना ने आवाज लगाई अरे मम्मी जी आप किचन में कुछ स्पेशल?पापाजी ने मुस्कुराते हुए कहा हां साहबजादे लौट रहे हैं साथ में दोस्त भी तो उसकी फरमाइश पर बिरियानी बन रहा है।हिना ने कहा ओह तो ये बात है।फिर हिना भी किचन में पहुंच गई और बोली मम्मी जी कुछ मदद चाहिए?आभा ने कहा हां, तुम चाशनी बना दे।उसको माल पूये भी ख़ाना है।।हिना ने कहा ठीक है पर कब आ रहे