साथ जिंदगी भर का - भाग 54

  • 4.9k
  • 3.1k

देख लूंगा आपको रुद्र कहते हुए किचन की ओर तरफ चला गया और फिर एक बार सब हंसने लग गए रेवा को गुस्सा आ रहा था वह आस्था को कुछ कह ही नहीं पा रही थी डॉल तुम्हें कैसे पता चला कि रुद्र उसने चाय में शक्कर की शक्कर नहीं बल्कि नमक डाला है सारा वह जिस तरह हंस रहे थे ना और जिस तरह उन्होंने स्पेशल चाय बोला हम समझ गए कि कुछ तो गड़बड़ है कंफर्म करने के लिए कर दी हमने क्या एक चीज और वैसे भी रुद्र दा हमें तंग करने के लिए कुछ भी ना