Prem Ratan Dhan Payo - 44

  • 3.9k
  • 2.1k

जानकी परी के कमरे में आई तो देखा वो जगी हुई थी और अपनी डॉल के साथ खेल रही थी । जानकी ने अपने हाथों से उसे आरती दी और फिर प्यार से उसके गालों पर किस किया । ' गुड मॉर्निंग ' परी ने भी कुछ ऐसा ही जवाब दिया । वो भी जानकी के गालों पर किस करते हुए बोली " गुड मॉर्निंग जानू । "'जानकी ने मुस्कुराते हुए प्लेट साइड टेबल पर रखी । उसने परी के लिए ड्रेस निकाली और उसे तैयार करने के लिए ले गयी । इधर राघव नीचे हॉल में बैठकर नाश्ता कर