शकराल की कहानी - 16

  • 3.9k
  • 2.3k

(16) अचानक खुशहाल ने राजेश को सम्बोधित किया और शकराली भाषा में कहा । पता नहीं सरदार बहादुर किस हाल में और कहां ह? राजेश कुछ कहने ही जा रहा था कि सुनहरी मादा उसकी ओर झुकी और धीरे से पूछा। क्या कह रहा है? पूछ रहा था कि क्या मैं पादरी की तलाश में जाऊं--? “तुम दोनों ही मूर्ख मालूम होते हो सुनहरी मादा ने कहा, फिर सफेद मादा को सम्बोधित करके कहा, क्या मैं गलत कह रही है संलविया -? जो कुछ भी हो मगर एक बात तो बताओ। सफेद मादा अर्थात सलविया ने कहा । क्या -?