शकराल की कहानी - 9

  • 3.7k
  • 2.3k

(9) वो इसीलिये वह तुम्हें भगोड़ा कह रहा था -? राजेश ने पूछा । हां... सरदार बहादुर ने कहा। फिर वहां कोई नहीं रुका था । हम उसे छोड़ भागे थे । आस्मान वाला ही जाने कि यह सब कैसे हो गया था। मैं इसकी खबर बड़े उपासक को पहुँचा आया हूँ । क्या उसने तुम्हें यह नहीं बताया था कि उस दिन वह घाटी में किस ओर गया था? राजेश ने पूछा। “जब वह वापस आया था तो बुखार इतना तेज था कि उसके मुंह से आवाज नहीं निकल रही थी और बाद की हालत बस क्या बताऊं- बहुत