दतिया धाम - वृन्दावन

  • 4.9k
  • 2.2k

दतिया की संस्कृति और इतिहास विनोद मिश्र की यह किताब ‘दतिया धाम : वृंदावन’ दतिया के बारे में उनकी चिंताओं उनके अध्ययन और अनुशीलन को प्रकट करती है। वे आलेख जो उन्होंने खासतौर पर दतिया के बारे में लिखें इस किताब में संकलित हैं ।दतिया को ‘धाम’ कहना और ‘वृंदावन’ कहना लेखक की किसी खास मनस्थिति का द्योतक है । यह तो सही है कि दतिया को बरसों पहले से छोटा वृंदावन कहा जाता है, यहां के गोविंद जी मंदिर और राधावल्लभ मंदिर में सुबह से शाम तक आने-जाने वालों का तांता लगा रहता है । जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत