गोस्वामी तुलसीदास

  • 6.8k
  • 2.5k

भारतीय संस्कृति के अमर गायक गोस्वामी तुलसीदास जी के सम्बन्ध में ये दोहा प्रचलित है.... पन्द्रह सौ चौवन बिसे,कालिन्दी के तीर। श्रावण शुक्ला सप्तमी,तुलसी धरयो शरीर॥ इस आधार पर उनका जन्म वर्ष सम्वत १५५४ विक्रमी माना जाता है,अधिकतर विद्वान उनका जन्म स्थान बाँदा जनपद के राजापुर गाँव को बताते हैं,कुछ लोग सोरों(एटा) को भी इनका जन्मस्थान मानते हैं,इनके पिता का नाम आत्माराम दुबे और माता का नाम हुलसीबाई था, इनके पिता का इनके बाल्यकाल में ही निधन हो गया था,नरहरि दास के आश्रम में इनका पालन पोषण हुआ था,स्वाध्याय से इन्होंने ज्ञानार्जन किया ,इनका विवाह दीनबन्धु की बेटी रत्नावली से