नाकामी

  • 4k
  • 1.4k

बहुत दिनों बाद मां ने आज फोन किया ,और उनका सबसे पहला शब्द था खाना खा लिया तूने ।मेरी रूह तक कांप गई उनकी आवाज सुनकर , उनकी आवाज में जैसे कितना दर्द था अपने बेटे की नाकामी पे फिर भी उसने भनक तक लगने ना दी।मेरी सांसे जैसी थम सी गई थी , मेरी आवाज भी निकलने के लायक न थी , तभी मां ने फिर पूछा बेटा तूने खाना खाया.?मैने हिचकिचाते हुए बोला , हां मां मैने खा लिया तूने खाया क्या ?मैं ने बोला नहीं बेटे तेरे पापा अभी तक घर नहीं आएं । मैने पूछा पापा