मेरी चुनिंदा लघुकथाएँ - 10

  • 3.5k
  • 1
  • 1.4k

लघुकथा क्रमांक 27श्रीमती मोरारजी देसाई******************हम सातवीं कक्षा के विद्यार्थी थे। हमारे मुख्याध्यापक जिन्हें हम बड़े गुरुजी कहते थे, हमें हिंदी पढ़ाने के साथ ही सामान्य ज्ञान भी बताते रहते थे।काल के भेद समझाने के बाद उन्होंने प्रश्न किया, ”अच्छा बच्चों ! हमारे देश के भुतपूर्व प्रधानमंत्री का क्या नाम है ?"चूँकि उस समय भी आज की ही तरह राजनीती की चर्चा चरम पर थी सो सभी बच्चों को इसका जवाब पता था। सभी बच्चों ने अपने अपने हाथ खड़े कर लिए।एक लड़की जिसका नाम मीनाक्षी था, उससे बड़े गुरूजी ने पूछा, ”मीनाक्षी, तुम बताओ !"उसने खड़े होते हुए चट से