बोलते पत्थर सम्पादक अवध विहारी पाठक

  • 2.1k
  • 792

समीक्षा –राजनारायण बोहरे बोलते पत्थर : उम्दा किस्सागोई अंग्रेजी साहित्य में बाल्टर स्कॉट के उपन्यासों से ऐतिहासिक उपन्यासों के लेखन की शुरुआत मानी जाती है। हिंदी उपन्यास का उदय और विकास अंग्रेजी शब्द नॉवेल से हुआ है जिसका अर्थ है कुछ नया । कहा जाता है कि बाबू वृंदावन लाल वर्मा जी ने वाल्टर स्कॉट के कुछ उपन्यास पढ़ने के बाद ही प्रेरित होकर बुंदेलखंड के गौरव को प्रतिष्ठित करने और यहाँ के इतिहास को अपनी तरह से समझाने के लिए ऐतिहासिक उपन्यासों की रचना आरम्भ की थी। जैसा कि हम जानते हैं ऐतिहासिक उपन्यासकार अतीत की एक कालावधि की