गगन--तुम ही तुम हो मेरे जीवन मे - 12

  • 3.3k
  • 1.9k

ताऊजी ने तीन बैल पाल रखे थे।उन दिनों खेती बैल और हल से ही होती थी।ताऊजी खुद खेत को जोतते।उन्होंने एक हाली रख रखा था।जिसे हम साहयक कह सकते है।बाद में उन्हीने घर पर रहना छोड़ दिया और खेत पर ही एक कमरा बनवा लिया था।एक बकरी पाल ली।खेत पर ही वह अपने हाथों से खाना बनाते थे।त्यौहार होता और पक्का खाना बनता तब उनके लिए घर से खाना जाता।बांदीकुई से बड़ी ताईजी भी खाना भेजती थी।वह दिन में जब भी समय मिलता बाजार और घर जरूर आते।खेत पर ताऊजी ने नाश्ते व चाय का प्रबंध कर रखा था।और कई