में और मेरे अहसास - 83

  • 2.8k
  • 2
  • 1.3k

आँखों की बारिश में भीगना चाहते हैंयादों की बारिश में भीगना चाहते हैं राह ए जिंदगी में कहानी दिल में दबीवादों की बारिश में भीगना चाहते हैं इश्क़ ए आरज़ू है चांदनी नितरतीरातों की बारिश में भीगना चाहते हैं बड़ी फुर्सत में आए हैं महफिल मेंरागों की बारिश में भीगना चाहते हैं हुश्न की मौजूदगी में सुकून से आजसाज़ों की बारिश में भीगना चाहते हैं सखी खूबसूरत और सच्चे प्यार केतानों की बारिश में भीगना चाहते हैं१६-७-२०२३ मोगरे की कली सी कमसिन होमुहब्बत की नगरी का पुलिन हो मिलन की ख्वाहिश करते हैं रोजफूल से भी ज़्यादा तुम हसिन हो