मैं पापन ऐसी जली--भाग(१५)

  • 3.8k
  • 1
  • 2.4k

जब शीतला जी और भानूप्रिया शादी में जाने की तैयारियाँ करने लगी तो सरगम ने शीतला जी पूछा.... "चाची जी!कहाँ जाने की तैयारियाँ हो रहीं हैं"? "सरगम बेटा!मेरे भान्जे युगान्तर की शादी है,हम सब वहाँ जा रहे हैं",शीतला जी बोलीं.... "ओह...ये तो बहुत अच्छी बात है",सरगम बोली... "सरगम बेटा!तुम भी चलो ना हमारे संग शादी में",शीतला जी बोलीं... "नहीं!चाची जी!मुझे पढ़ाई करनी क्योंकि इग्जाम आने वाले हैं",सरगम बोली.... "दीदी!तुम भी चलतीं तो अच्छा रहता",भानूप्रिया बोली... "ना!मैं यहीं ठीक हूँ",सरगम बोली... "चलो ना दीदी!अच्छा लगेगा,",भानू बोली... "ना!भानू! आप सब लोग जाओ,मेरा वहाँ जाना ठीक नहीं रहेगा,वें सब मुझे पहचानते भी नहीं