मैं पापन ऐसी जली!--भाग(१३)

  • 6.3k
  • 1
  • 3.1k

खाना खाते खाते सिमकी ने सरगम से पूछा.... "दीदी!तुम भी पढ़ती होगी ना!" "हाँ!मैं भी पढ़ती हूँ",सरगम बोली... "किताबें पढ़कर बहुत अच्छा लगता होगा ना!"सिमकी ने पूछा... "हाँ!अच्छा लगता है",सरगम मुस्कुराते हुए बोली... "हम भी बचपन से पढ़ना चाहते थे लेकिन हमारे बाबा ने हमें पढ़ाया ही नहीं",सिमकी बोली... "क्यों नहीं पढ़ाया तुम्हारे बाबा ने",सरगम ने पूछा... तब सिमकी बोली... "हम घर में सबसे बड़े थे ,हमारे और भी छोटे भाई-बहन थे,अम्मा-बाबा खेतों में काम करते थे और हम अपने भाई -बहनों को सम्भालते थे,इसलिए पढ़ नहीं पाएं,लेकिन हमने अपने भाई बहनों का बाबा से कहके जबरदस्ती स्कूल में नाम