मीरा - 19

  • 4k
  • 2.3k

आदित्य  पुलिस स्टेशन जाता है....आशीष उसको कियारा के पास लेकर जाता है...उनके साथ महिला पुलिस अधिकारी भी थी...कियारा एक कुर्सी पर बैठी थी...वो आदित्य को देखती है...महिला पुलिस अधिकारी उसके सामने वाली कुर्सी पर बैठती हैं... पुलिस अधिकारी -तु अपना गुनाह कबूल कर ले तो अच्छा होगा... कियारा -मैंने कुछ नहीं किया है (चिलाते हुए)तुम जानते नहीं हो तुमने किस्से पंगा लिया है... आदित्य (टेबल पर जोर से हाथ मरता है) आवाज नीचे..तुम नहीं जानते तुमने किस से पंगा लिया है...  कियारा(रोते हुए)-तुम कल की आई लड़की के लिए मुझसे शादी नहीं करोगे बोल कर आ गए.. आदित्य - (गुस्से