मीरा - 18

  • 4.6k
  • 1
  • 2.4k

मीरा आवाज सुनते ही अपना सिर पलट ती .....जिसकी वजह से उसके होंठ आदित्य के होठों को  स्पर्श करते हैं ......आदित्य ने मास्क लगाया हुआ था ....लेकिन फिर भी उसकी धड़कन इतनी तेज हो गई की मीरा को भी सुनायी दे रही थी...मीरा भी शॉक थी....वो जल्दी से पिछे हटती हैं...आदित्य अभी भी चुप था.... मीरा -एस तरह से कोन  पिछे से बोलता है ..... आदित्य - तुम इस वक्त बाहर क्या कर रही हो... आदित्य बात पलटने की कोशिश कर रहा था....उसकी धड़कन अभी भी तेज थी..मीरा मासूम सा चेहरा बनाती है और  आदित्य को देखती है.. Meera -