त्रियाची - 31 - अंतिम भाग

  • 2.4k
  • 1.2k

भाग 31 त्राचा से बाशा ग्रह नजदीक होने के कारण त्रियाची, उसकी सेना और ये पांच योद्धा पहले पहुंच गए थे। अब उनको इंतजार था तोशिबा और उसकी सेना के इस ग्रह के नजदीक से गुजरने का। हालांकि उन सभी को बहुत अधिक इंतजार नहीं करना पड़ा। अगले पांच दिनों में ही तोशिबा और उसकी सेना के जल्द ही बाशा तक पहुंचने की सूचना उन लोगों तक पहुंच गई थी। जैसा कि त्रियाची ने पहले ही बताया था कि बाशा ग्रह बहुत अधिक ठंडा हो जाता है, तो हुआ भी वहीं था। बाशा की ठंड अब अपने चरम पर थी।