महान सोच - भाग 2 (बाप-बेटी)

  • 4.3k
  • 1
  • 2.4k

महान सोच - भाग 2  (बाप-बेटी) आर 0 के0  लाल   "आप कौन होते हैं हम लोगों के बीच बोलने वाले? हमारा झगड़ा हम पति पत्नी के बीच का है, इसलिए  आप हमसे दूर ही रहें वरना अच्छा नहीं होगा। हमें किसी की दखल- अंदाजी कदापि पसंद नहीं। न जाने कहां से चले जाते हैं, एक तो अपनी बेटी को ठीक से कोई बात सिखाई नहीं, ऊपर से ऐसी बदमिजाज बेटी को हमारे मत्थे मढ दिया और अब आए हैं उसकी तरफदारी करने" । शंभू नाथ के दामाद ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई। शंभूनाथ ने अपनी इकलौती बेटी सुंदरम की शादी