प्यार की डोर

  • 2k
  • 690

"हां....यही प्यार है....!!लीजिए आपका नींबू पानी... मुस्कुराते हुए सुधा ने रोज की तरह मार्निंग वाक से लौटे अपने पति मोहन से कहा थैंक्स यार... कहते हुए मोहन ने भी मुस्कुराते हुए नींबू पानी लिया और घट घट करते हुए पी गयाअरे बैठो कहा चली मोहन ने सुधा से कहां तो वह बोली नाश्ता बनाने जा रही हूं...नाश्ता... अच्छा सुनो आज नाश्ते में बेसन का हलवा बना लो... जैसे ही मोहन ने यह कहा तो सुधा चौंक कर पीछे की और मुड़ी उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हुआक्या.... क्या कहा आप ने बेसन का हलवा... जनाब यहां तक मुझे पता