तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लगे...

  • 4.3k
  • 1
  • 1.5k

कभी किसी ऐसे शख्स से मिले हो, जिसे शुरुआत में तो आप पसंद नहीं करते थे, पर वक्त के साथ वो नापसंद पसंद में बदली हो! ज़िंदगी में आप रोज़ हज़ार लोगों से मिलते हो, पर शायद ही कोई आपके दिल को छू लेता है। मेरे भी लाइफ में है एक ऐसा शख्स जो मेरे लिए बहुत मटर करता है, जितना कभी सोचा नहीं था उतना। वो बिलकुल मेरे जैसा है। पर उसे शायद पता नहीं है। मैंने सोचा था कि मुझे कभी किसी से प्यार नहीं होगा। क्योंकि मेरे पास दिल नहीं है। पर उसी शख्स ने मुझे मुझमें