इश्क ए प्रपंच - 43 - अपना समान बांध लो

  • 4.1k
  • 2.2k

Jinu :नैना जैसे ही अंदर आई फैंस उसका नाम लेकर चिल्लाने लगे। नैना तुम बहुत अच्छी हो, तुम्हारे फोटो बहुत अच्छे हैं। हम तुम्हें बहुत पसंद करते हैं और भी बहुत कुछ सारे फ्रेंड्स नैना को इसी तरीके से आवाज लगा रहे थे। नैना ऐसे ही थोड़ा आगे बढ़ी जहां पर कम लोग थे उसने वहां अपने फैंस के साथ बहुत सारे फोटो खिंचवाई और उनको ऑटोग्राफ दिया और जैसे ही भीड़ बढ़ने लगी तो राजवीर के भेजे हुए बॉडीगार्ड ने उसके लिए रास्ता बनाया। तभी। मीरा! ने! बीच बचाव किया और फैंस को जाकर कहा