वो बंद दरवाजा - 17 - अंतिम भाग

  • 5.3k
  • 2
  • 2.4k

भाग- 17 अब तक आपने पढ़ा कि रौनक़ बन्द दरवाजे के पीछे के रहस्य से वाकिफ होता है। बला की खूबसूरती लिए हुए वह लड़की रौनक़ के सामने थी। रौनक़ अब भी उसे पहचान नहीं पाया। वह उस लड़की से कहता है- " आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई, लेकिन मैं आपका रेहान नहीं हूँ। रौनक़ उठा और वहाँ से जाने लगा। जब वह दरवाज़े के पास पहुंचा तो दरवाज़ा अपने आप बन्द हो गया। रौनक़ ने पलटकर जब उस लड़की को देखा तो उसका चेहरा गुस्से से लाल हो रहा था। अचानक ही उस लड़की के शरीर से सारे कपड़े