दुनिया गोल है

  • 4.6k
  • 1.6k

एक बार की बात है, भगवान महादेव और देवी पार्वती संसार भ्रमण करने के लिए निकले थे| तभी देवी पार्वती ने देखा कि दुनिया में सर्वत्र बहुत प्रकार की परेशानियां है| लोग अपनी अलग-अलग चिंताओं के कारण अतिशय अप्रसन्न और व्याकुल दिखाई पड़ते थे| किसी को कोई दुख तो किसी को कोई| देवी का हृदय तो मां का हृदय था तुरंत ही पिघल गया|संसार में लोगों को दुखी देखकर उनका कल्याण करने की इच्छा से देवी पार्वती ने अति करुण वाणी में भगवान शंकर से प्रार्थना की " स्वामी आप तो सब जानने वाले हैं , दुनिया के हर कोने