किसान और व्यापारी की कहानी

  • 4.2k
  • 1.4k

*किसान और व्यापारी की कहानी* एक गांव में एक किसान रहता था. वह खेती करता था और मक्खन बेचकर अपना घर चलाता था. वह हर रोज शहर में मक्खन बेचने जाता था. एक व्यापारी को उसका मक्खन बहुत अच्छा लगा तो उसने किसान से कहा कि तुम हर रोज मुझे 1 किलो मक्खन देना. किसान खुश हो गया, क्योंकि उसका मक्खन अब बिना किसी परेशानी के बिक जाएगा. किसान ने उसी दुकान से थोड़ा सा सामान और एक किलो गुड़ खरीदा और लेकर अपने घर चला गया. किसान अगले दिन व्यापारी को एक किलो मक्खन देने आया. वह हर रोज